W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं डॉ प्रियंका? जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल की जांच में पुलिस ने किया गिरफ्तार!

12:59 PM Nov 16, 2025 IST | Amit Kumar
कौन हैं डॉ प्रियंका  जैश ए मोहम्मद मॉड्यूल की जांच में पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi Bomb Blast Update (credit social-media )
Advertisement

Delhi Bomb Blast Update: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीमों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े टेरर मॉड्यूल की जांच के दौरान एक अहम कार्रवाई की है। अनंतनाग में छापेमारी कर हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह कदम सुरक्षा एजेंसियों की ताजा जांच को और गंभीर बनाता है।

Delhi Bomb Blast Update: हरियाणा की महिला डॉक्टर हिरासत में

हिरासत में ली गई महिला डॉक्टर की पहचान रोहतक (हरियाणा) निवासी Dr Priyanka Sharma के रूप में हुई है। वह GMC अनंतनाग में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थीं और मलखनाग इलाके में किराए पर रहती थीं। सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान किए गए फोन कॉल ट्रेस में उनका नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

Delhi Bomb Blast Update (credit social-media )
Delhi Bomb Blast Update (credit social-media )

Jaish Terror Module: मोबाइल और सिम कार्ड मिला, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस टीम ने उनके ठिकाने से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया है। दोनों को आगे की फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि हरियाणा पुलिस भी जल्द ही उनके परिवार और निजी जानकारी से जुड़े विवरण जुटा सकती है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।

पश्चिम बंगाल से पकड़े गए छात्र को पूछताछ के बाद छोड़ा गया

इससे पहले, इसी मामले में NIA ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से हरियाणा स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के MBBS छात्र जानीसुर आलम उर्फ निसार आलम को हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद उसे शनिवार शाम को रिहा कर दिया गया।वह लुधियाना में रहता है और पूछताछ के समय अपनी मां और बहन के साथ एक पारिवारिक शादी के लिए अपने गांव आया था।

Delhi Bomb Blast Update (credit social-media )
Delhi Bomb Blast Update (credit social-media )

यूपी में 200 कश्मीरी मेडिकल छात्रों पर निगरानी

जांच का दायरा उत्तर प्रदेश तक भी बढ़ गया है। यहां सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 200 कश्मीरी मूल के मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों को अपनी रडार पर रखा है। ATS यूपी राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के संपर्क में है, जहां कश्मीर के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

कई शहर हाई-अलर्ट पर

कानपुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर समेत कई शहरों में सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं। इन संस्थानों में छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल के किसी भी संभावित कनेक्शन को समय रहते पकड़ा जा सके। पूरे मामले को देखते हुए सभी संबंधित स्थानों और लोगों को हाई-स्क्रूटनी मोड में रखा गया है। एजेंसियों का मुख्य लक्ष्य है कि जैश मॉड्यूल से जुड़े किसी भी लिंक का पता लगाया जा सके और उसे समय रहते रोक दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast Case: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की जांच शुरू, फरीदाबाद प्रशासन ने दिए सख्त आदेश

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×