Operation Sindoor 2.0 की आहट से PAK में हड़कंप! PM मोदी आज करेंगे कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक
Delhi Bomb Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इस बम धमाके के बाद गुत्थी सुलझाने का जिम्मा NIA के हाथों में है। इस दौरान जांच में विभिन्न पहलू सामने आते दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ माना जा रहा है और आज PM मोदी भूटान से लौटने के बाद कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक भी करेंगे
Delhi Bomb Blast

इस भीषण विस्फोट के बाद जांच एजेंसी तार सुलझाने का काम कर रही है और माना जा रहा है कि इसका कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है। वहीं पाकिस्तान की Operation Sindoor 2.0 से नींद उड़ी हुई है, बॉर्डर पर लड़ाकू विमान गश्त कर रहे है और पाकिस्तान में भी हाइलेवल मिटिंग की बैठक की गई थी। बता दें कि इस हमले के बाद मास्टरमाइंड डॉ. मोहम्मद उमर ने खुद को उड़ा दिया है और कई डॉक्टर पर एजेसिंयों ने शिकंजा कस दिया है जिससे इस मामले की तह तक जाने और सटीक जांच करके नतीजा भी जल्द सामने आ सकता है।
#WATCH | दिल्ली: 10 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था। इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई।
वीडियो घटनास्थल से है। pic.twitter.com/RuTuu2m0mG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
Operation Sindoor 2.0
पहलगाम में हमले के बाद भारत ने आतंक के आका और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए Operation Sindoor सैन्य अभियान चलाया था। इसके तहत आतंकवादियों के ठिकाने समेत कई आतंकियों को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतार दिया था अब PM मोदी ने भी अपने संबोधन भी Operation Sindoor 2.0 की झलक दिखाते हुए कहा कि इस अभियान से पाक का चीफ मुनीर और शहबाज सरकार की पतलून गीली होनी शुरू हो गई है।
CCS Meeting Today

पहलगाम हमले के बाद भी PM मोदी ने CCS बैठक की अध्यक्षता की थी और इस दौरान आतंकवादियों के मौत की कहानी लिखी गई थी जिसका नाम Operation Sindoor दिया गया था। आज एक बार फिर भूटान से लौटने के बाद PM मोदी CCS बैठक की अध्यक्षता करेंगे और माना जा रहा है कि इस बैठक में भी Operation Sindoor 2.0 समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी संभव है।
ALSO READ: Delhi Car Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन 12 नवंबर को भी रहेगा बंद, DMRC ने जारी किया अपडेट

Join Channel