Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Delhi : अशोक विहार में बुलडोजर एक्शन, जानें क्यों हो रही कार्रवाई?

अशोक नगर में भारी पुलिस बल तैनात

11:52 AM Jun 16, 2025 IST | Shivangi Shandilya

अशोक नगर में भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही अवैध रूप से बने मकानों और झुग्गियों को जमींदोज करने का काम चल रहा है। इन दिनों दिल्ली के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन जारी है। अवैध निर्माण मकानों पर DDA का एक्शन जारी है। हाल ही में गोविंदपुरी में 300 से अधिक झुग्गियों पर कार्रवाई हुई। कालका जी में भी 300 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त किया गया.

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही अवैध रूप से बने मकानों और झुग्गियों को जमींदोज करने का काम चल रहा है। इन दिनों दिल्ली के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन जारी है। वहीं आज सोमवार, 16 जून को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक नगर में DDA की तरफ से झुग्गियों को गिराया जा रहा है। हालांकि, जिन लोगों के घरों को तोडा जा रहा है उससे पहले लोगों को DDA ने अपार्टमेंट में पक्के घर भी दिए हैं।

इतने झुग्गियों को तोड़ा जाएगा

आज सुबह से अशोक विहार में DDA की टीम पहुंची हुई है और बुलडोजर कार्रवाई शुरू है। बता दें कि यह कार्रवाई उन जगहों पर किया जा रहा है, जहां लोगों ने DDA की जमीन को अवैध रूप से कब्ज़ा किया हैं। बिजली विभाग और बुलडोजर को यहां लाया गया है। खबर है कि 300 से ऊपर झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई होगी। शांति बनाएं रखने के लिए भारी पुलिस मौके पर तैनात है।

क्यों हो रही कार्रवाई?

अधिकारियों के मुताबिक, जेलर वाला बाग इलाके में सरकारी जमीन पर बने इन मकानों का निर्माण बिना किसी कानूनी मंजूरी के किया गया था। डीडीए का कहना है कि यह अभियान दिल्ली के मास्टर प्लान को लागू करने और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में एक कदम है। इससे पहले भी डीडीए ने निवासियों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने की चेतावनी दी थी, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद अब बुलडोजर अंतिम जवाब के तौर पर आया है।

दिल्ली में लगातार बुलडोजर कार्रवाई

दिल्ली में लगातार अवैध निर्माण मकानों पर DDA का एक्शन जारी है। हाल ही में गोविंदपुरी में 300 से अधिक झुग्गियों पर कार्रवाई हुई। कालका जी में भी 300 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त किया गया, हालांकि कुछ परिवारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था भी की गई। वहीं निजामुद्दीन के पास मद्रासी बस्ती में 600 से अधिक झुग्गियतों को तोड़ा गया। जिसके खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था।

योग करते समय क्यों रहना चाहिए खाली पेट? जानें

Advertisement
Advertisement
Next Article