Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली के बिजनसमैन ने इंश्योरेंस के पैसों के लिए चोरी करवा दी अपनी मर्सिडीज,हुआ खुलासा

गाड़ी चोरी हो जाना वैसे आम बात है। क्योंकि जाने आनजाने में ऐसा वाकया कभी भी किसीे के साथ भी हो सकता है।

08:23 AM Jun 14, 2019 IST | Desk Team

गाड़ी चोरी हो जाना वैसे आम बात है। क्योंकि जाने आनजाने में ऐसा वाकया कभी भी किसीे के साथ भी हो सकता है।

गाड़ी चोरी हो जाना वैसे आम बात है। क्योंकि जाने आनजाने में ऐसा वाकया कभी भी किसीे के साथ भी हो सकता है। लेकिन ऐसा आपने पहले शायद ही कभी सुना हो कि कोई शख्स अपनी ही कार की चोरी करवा दे। जी हां बता दें कि यह बात सच है हाल ही में दिल्ली में लग्जरी कार चोरी का एक बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां पर दिल्ली के एक बिजनेसमैन ने कंपनी से गाड़ी इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए खुद की ही मर्सिडीज कार को चोरी करवा दिया और बीमा के पैसे लेने के लिए उसका क्लेम भी कर दिया। लेकिन अफसोस इस बात का ये बिजनेसमैन अपने इस प्लान में सफल नहीं हो पाया और पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मौके पर सारा सच सामने ला दिया है।
Advertisement

क्या है पूरा किस्सा 

इस बिजनेसमैन का नाम विजय रामलाल धवन है। इस शख्स ने 25 मई के दिन अपने दो साथियों जुल्फिकार अब्दुल वकील अहमद और लाल बहादुर सिंह को अपनी गाड़ी दिल्ली से मुंबई ले जाने के लिए बोला। इसके लिए उसने अपने साथियों को कहा कि मुंबई में उसके दोस्त को कार की जरूरत है। उसके दोस्त मुंबई के एक लॉज में रूके हुए हैं और अलगे दिन सुबह ही उसने अपनी कार चोरी होने का बहना करना शुरू भी कर दिया। बिजनेसमैन ने अपनी कार 25 मई को मुंबई भेजने के बाद 27 मई को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।  वहीं पुलिस ने आनन फानन में इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और इस मामले पर जांच शुरू कर दी।

पुलिस की हुआ मालिक पर शक 

धवन के इस प्लान का अंदाजा पुलिस को बिल्कुल भी नहीं था। लेकिन जब पुलिस ने मर्सिडीज के शोरूम से बात कि तो मालूम हुआ कि कार को सिर्फ उसकी चाबी से ही खोला जा सकता है। इस बीच पुलिस को पता चला कि धवन  ने कुछ दिन पहले ही चाबी का दूसरा सेट मंगवाया था। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली से मुंबई के टोल प्लाजा के सीसीटीवी खंगाले। वहीं उन्हें 27 मई के दिन की फुटेज मिली जिसमें धवन को मर्सिडीज मुंबई से बाहर ले जाते हुए देखा गया।  

यह सब कुछ इंश्योरेंस के पैसों के लिए किया

यह पूरा मामला साफ हो जाने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली गई और 29 मई के दिन धवन को गिरफ्तार कर लिया गया। धवन को 6 जून को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया। यहां तक कि 9 जून तक पुलिस हिरासत में रखने के इजाजत भी मिली। वहीं कार को सील कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि धवन ने ये सब कुछ इंश्योरेंस कंपनी से पैसे वसूलने के लिए किया होगा। 
Advertisement
Next Article