दिल्ली ब्लास्ट का नया VIDEO आया सामने... कैसे भीड़ के बीच घुसी उमर की कार और पल भर में दहला इलाका
Delhi Car Blast Viral Video: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह भयावह मंजर चांदनी चौक की निगरानी कर रहे चार विंडो वाले CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। फुटेज में साफ दिख रहा है कि उस समय वहां भीड़-भाड़ और वाहनों की आवाजाही चल रही थी। इसी बीच अचानक से जोरदार धमाका होता है, जिससे पूरा इलाका दहल जाता है। NIA ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। यह पूरी टीम NIA के ADG विजय साखरे के नेतृत्व में काम करेगी।
Delhi Car Blast New Video: वीडियो में क्या दिखा?
दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज आया सामने
ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ जोरदार धमाका
ब्लास्ट होते ही कैमरे भी टूट गए pic.twitter.com/I42XYYDGFS— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 12, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक i20 कार, जो पार्किंग से निकलती है और ब्लास्ट हो जाती है। वीडियो में लाल किले के पास की जगह स्पष्ट दिखाई दे रही है। फुटेज में देख सकते हैं, पहले कार भीड़-भाड़ वाली जगह पर आती है और सिग्नल पर अचानक से ब्लास्ट हो जाती है। धमाका इतना तेज था कि कैमरे भी टूट गए। इस वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप गई।
हादसे का शिकार हुए लोग

दिल्ली के लाल किले के पास ये धमाका 10 नवंबर, सोमवार को हुआ। इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। इस मामले की जांच में देश की कई सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं। इस मामले में अब तक करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और देश के कई हिस्सों में छापेमारी चल रही है।
Delhi Car Blast Update: सामने आई मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में अब तक 8 मृतकों की पहचान की जा चुकी है और उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं 2 शवों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि ये बॉडी इस हालत में है कि पहचान करना असंभव लग रहा है। एक बॉडी ऐसी है जिसका सिर नहीं है और दूसरी बॉडी के सिर्फ 2 बॉडी पार्ट्स ही हैं। इनकी पहचान करने के लिए जांच एजेंसियों के सामने अब DNA टेस्ट का ही ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कार विस्फोट में जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन! सीमा पार से जुड़ रहे है तार, जांच में हुआ बड़े खुलासे

Join Channel