पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, क्रिस गेल ने आईपीएल बीच में छोड़ा
विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जी हां, पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले क्रिस गेल इस सीजन के बाकी मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे।
05:04 PM Oct 01, 2021 IST | Desk Team
विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 को बीच में ही छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जी हां, पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले क्रिस गेल इस सीजन के बाकी मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। गेल ने कहा वो काफी लंबे वक्त से बायो-बबल में है और ऐसे में अब वो इस साल यूएई में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले खुद को थोड़ा आराम देना चाहते हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में रिफ्रेश होना चाहते हैं।
Advertisement
क्रिस गेल ने कहा, बीते कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कैरेबियन प्रीमियर लीग और अब आईपीएल के बबल का हिस्सा रहा हूं, और मैं खुद को मानसित तौर पर फिर से तैयार और तरोताजा रखना चाहता हूं। मैं अपना ध्यान टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर केंद्रित करना चाहता हूं और इसी कारण दुबई में ही ब्रेक लेना चाहता हूं।
इस दौरान उन्होंने अपनी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं पंजाब किंग्स का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे ब्रेक दिया है। मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा ही पंजाब किंग्स स्क्वॉड के साथ हैं। आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं।
बताते चले, क्रिस गेल दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से गेल कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। गेल ने इस सीजन में खेले 10 मैचों में केवल 193 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 21.44 और स्ट्राइक रेट 125 का ही रहा।
Advertisement