Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे का आज अंतिम दिन, सरपंचों की सभा में होंगे शामिल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सुरेंद्रनगर में ग्राम सरपंचों की एक सभा में हिस्सा लेंगे। आगामी चुनावों के मद्देनजर वह शुक्रवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

10:25 AM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सुरेंद्रनगर में ग्राम सरपंचों की एक सभा में हिस्सा लेंगे। आगामी चुनावों के मद्देनजर वह शुक्रवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज दौरे के अंतिम दिन वह गुजरात के सुरेंद्रनगर में ग्राम सरपंचों की एक सभा में हिस्सा लेंगे। गुजरात में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के मद्देनजर आप अपनी जमीन तैयार करने में जुटी है। 
Advertisement
पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल, सरपंचों और ग्रामीण नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाले ई-ग्राम केंद्रों में कार्यरत ‘ग्राम कंप्यूटर उद्यमियों’ की एक ‘टाउनहॉल’ बैठक में भाग लेंगे। बयान के मुताबिक, गुजरात का दौरा समाप्त करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री शाम को सूरत जाएंगे, जहां वह गणेश पंडाल में ‘आरती’ में शामिल होंगे। 

‘आप’ मिश्न गुजरात! केजरीवाल बोले- हमारी सरकार बनी तो किसानों का कर्ज कर दिया जाएगा माफ

यह पंडाल सीमाड़ा नाका इलाके में पार्टी कार्यालय के बाहर स्थापित किया गया है और इसे ‘आप का राजा’ नाम दिया गया है। केजरीवाल राजकोट में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने इससे पहले शुक्रवार को देवभूमि द्वारका का दौरा कर भगवान द्वारकाधीश के मंदिर में दर्शन किया था और एक जनसभा को संबोधित किया था। 
Advertisement
Next Article