For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहल- ‘आर्म्ड फोर्सेज स्कूल’ का किया उद्घाटन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के नजफगढ़ में ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ का उद्घाटन किया।

03:35 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के नजफगढ़ में ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ का उद्घाटन किया।

delhi  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहल  ‘आर्म्ड फोर्सेज स्कूल’ का किया उद्घाटन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को औपचारिक तौर से राजधानी के नफजगढ़ में ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ का उद्घाटन किया। केजरीवाल राज्य के विकास के लिए नई लहर उत्पन्न करना चाहते है इसलिए उन्होंने इस शुभ अवसर पर छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए जीने मरने की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया।
Advertisement
वह हमेशा एक ऐसी शिक्षा प्रणाली चाहते थे- केजरीवाल
delhi cm arvind kejriwal attack on bjp says serial killer fail to complete  seventh murder - सीरियल किलर का सातवां मर्डर फेल हो गया... अरविंद केजरीवाल  का किस पर निशाना
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और छात्रों को विभिन्न सशस्त्र बलों की प्रवेश परीक्षा प्रणाली के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कोई सैनिक स्कूल नहीं था। हमने एक साल पहले तैयारी शुरू की थी, लेकिन यह नहीं पता था कि स्कूल एक साल में तैयार हो जाएगा। मैं दिल्ली और देश की तरफ से उन लोगों का आभार जताता हूं, जिन्होंने एक साल के भीतर इस सपने को साकार कर दिखाया।’’ ‘आर्म्ड फोर्सेज स्कूल’ में शिक्षा और अन्य सुविधाएं मुफ्त होने की बात को रेखांकित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह हमेशा एक ऐसी शिक्षा प्रणाली चाहते थे, जहां अमीर और गरीब एक साथ पढ़ सकें। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों को छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Advertisement
 23 साल की उम्र में उन्होंने (भगत सिंह) स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने छात्रों के साथ बातचीत की और पाया कि उनमें से 80 से 90 प्रतिशत सरकारी, जबकि 10 से 15 फीसदी निजी स्कूलों से हैं। सशस्त्र बलों के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं और मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा गया है, ताकि छात्र उनके जीवन से सीख ले सकें। केजरीवाल ने कहा, ‘‘23 साल की उम्र में उन्होंने (भगत सिंह) स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और अपने प्राण न्योछावर कर दिये। आज के युवा उस उम्र में प्रेमिका पाने को लेकर चिंतित रहते हैं। आपको उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए और उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×