टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बनाएंगे मिनी पार्षद , RWA को करेंगे मजबूत

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं इस बीच अरविंद केजरीवाल ने RWA को पावर देने के लिए अनोखा प्लान तैयार कर रहै है बता दें अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बीच आरडब्लू के प्रतीनिधियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जब तक फैसले सरकारी दफ्तरों में लिए जाएंगे तब तक सरकार सफल नहीं होगी 

12:32 PM Dec 02, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं इस बीच अरविंद केजरीवाल ने RWA को पावर देने के लिए अनोखा प्लान तैयार कर रहै है बता दें अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बीच आरडब्लू के प्रतीनिधियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जब तक फैसले सरकारी दफ्तरों में लिए जाएंगे तब तक सरकार सफल नहीं होगी 

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं इस बीच अरविंद केजरीवाल ने RWA को पावर देने के लिए अनोखा प्लान तैयार कर रहै है बता दें अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बीच RWA के प्रतीनिधियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जब तक फैसले सरकारी दफ्तरों में लिए जाएंगे तब तक सरकार सफल नहीं होगी।  उन्होंने कहा कि फंड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। कागज पर काम होता है ग्राउंड पर कुछ नहीं होता। ये समस्या जनता से पूछकर खत्म की जा सकती है।
RWA को मजबूती देंगे
केजरीवाल ने कहा कि ये हमारी फिलोसोफी है कि जनता से पूछकर काम हों। RWA बिना किसी से पूछे अपने काम कर सकें। ऐसा सिस्टम हम लाना चाहते हैं। हमने दिल्ली को 3.5 हजार मोहल्ले में बांटा। लेकिन MCD में BJP थी इसलिए समर्थन नहीं मिलाॉ। अब RWA जनता के करीब रहते हैं। सबसे ज्यादा गाली भी खाते हैं।
मिनी पार्षद बनाएंगे सीएम
वहीं MCD चुनावों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि हम RWA को आर्थिक तौर पर मजबूत करेंगे। इलाके के हिसाब से पार्षद बनता है। लेकिन ऐसा हम चाहते हैं कि आप भी उस एरिया के मिनी पार्षद बनें और कुछ अमाउंट के डिसीजन आप ले सकेंगे।पेड़ कटिंग, मच्छर से निपटने के लिए छिड़काव तो मामूली काम हैं। जनता की सीधी भागीदारी का सिस्टम अगर सफलता से लागू हो गया तो देश के लिए बड़ी बात होगी। बता दें की दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है इस बीच केजरीवाल अपनी सरकार को बेहतर बताकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
 

Advertisement

Advertisement
Next Article