For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi : चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में मिलीं सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने गोविंदपुरी में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में मुलाकात की।

03:43 AM Dec 07, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

सीएम आतिशी ने गोविंदपुरी में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में मुलाकात की।

delhi   चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स में मिलीं सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को गोविंदपुरी इलाके में हुई चाकूबाजी के पीड़ित परिवार से एम्स जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पुलिस पर निशाना भी साधा। इस चाकूबाजी में परिवार ने अपना एक सदस्य खो दिया और दूसरे की हालत गंभीर है। आतिशी का कहना है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम कानून-व्यवस्था को संभालते हुए दिल्ली वालों को सुरक्षा देना है। लेकिन वह इसमें पूरी तरह फेल हो गई है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार का किया घेराव

उन्होंने कहा है कि दिल्ली में गोलीबारी, हत्याएं, फिरौती रोजमर्रा की बात हो गई है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। लोग न तो घर के बाहर, न ही घर के अंदर सुरक्षित हैं।आतिशी ने केंद्र सरकार से कानून-व्यवस्था को संभालने की अपील की और कहा कि वरना सभी दिल्ली वाले उन्हें सबक सिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही गोविंदपुरी इलाके में एक बीट कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान ही गोली मार दी गई थी।

शाहदरा में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

शाहदरा में भी आज सुबह एक व्यापारी को गोलियों से भून दिया गया। उन्होंने कहा, मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि यह दिल्ली में क्या हो रहा है। आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रोज गोलीबारी हो रही है, हत्याएं की जा रही हैं, लोगों को रंगदारी की धमकियां दी जा रही हैं। अब कोई घर से बाहर निकलने में से भी डर रहा है। न कोई रेस्टोरेंट जाना चाहता है, न कहीं और।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×