दिल्ली कोरोना : पिछले 24 घंटों में आए 3,674 नए मामले, 28 लोगों की हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है
08:47 PM Jan 30, 2022 IST | Desk Team
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,674 नए मामले आए तथा 30 और लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 6.37 प्रतिशत रही। इसके अलावा आज 6,954 कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए।
Advertisement
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 22 हजार के नीचे
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार के नीचे आ गई है। आकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,27,489 जबकि मृतक संख्या 25,827 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 4483 नए मामले आए थे और 28 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
13 जनवरी को आए थे सबसे ज्यादा मामले
दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी। महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। स्वास्थय विभाग के मुताबिक केवल 10 दिनों में ही कोरोना के आकड़ें 10 हजार से कम दर्ज हुए है।
Advertisement