DELHI CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2272 केस मिले, मौतों में हुआ इज़ाफा
दिल्ली में कोरोना के प्रकोप में थोड़ी कमी आई है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 2272 नए मामले आए वहीं 20 मरीजों की मौत हुई
08:58 PM Feb 04, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में कोरोना के प्रकोप में थोड़ी कमी आई है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 2272 नए मामले आए वहीं 20 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले 3 फरवरी को दिल्ली में 2668 केस मिले थे। वहीं 13 मरीजों की मौत हुई थी। गुरुवार के मुकाबले आज प्रदेश में नए केस कम मिले हैं। ताजा मामले मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 3.85 फीसदी हो गई है।
Advertisement
इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 18,40,919 हो गई। वहीं, अब तक कुल 25,952 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण दर 3.85 फीसदी रह गई है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 11,716 है। इसमें से 8,170 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर, कुल मामलों की तुलना में 0.63 फीसदी है। रिकवरी दर 97.95 फीसदी पर है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4166 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि अब तक कुल 18,03,251 लोग संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। 24 घंटे में 59,036 टेस्ट (RTPCR टेस्ट- 47,779; एंटीजन- 11,257) हुए जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,51,40,306 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 32,780 है। कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली में पाबंदियों में ढील दी जा रही है। दिल्ली में 9वीं से 12वीं के स्कूल 7 फ़रवरी से खुलेंगे। नाइट कर्फ़्यू अब 11 बजे से शुरू होगा। रेस्टोरेंट अब 11 बजे तक खुल सकेंगे। सभी दफ़्तर अब 100% क्षमता के साथ खुलेंगे। जिम, स्पा और स्विमिंग पूल अब 7 फ़रवरी से खोल दिये जायेंगे।
Advertisement