DELHI CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में 2683 नए मरीज मिले, 27 लोगों की कोविड से गई जान
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के पहले दिन 2683 नए मामले आए और 27 लोगों की संक्रमण से मौत हुई।
08:52 PM Feb 01, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के पहले दिन 2683 नए मामले आए और 27 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 5.09% हो गई , जबकि 31 जनवरी को 2779 नए मामले सामने आए थे, 38 मरीजों की मौत हुई थी और कोरोना संक्रमण दर 6.20% थी। वहीं ताजा केस मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 16548 हो गई है।
Advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 52,736 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से आरटीपीसीआर द्वारा 41,049 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 11,687 जांच की गई। बता दें कि दिल्ली में अभी तक 18,32,951 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 17,90,511 मरीज ठीक हो गए हैं, वहीं 25,892 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में घटते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों के मुकाबले कंटेनमेंट जोन की संख्या दोगुनी है।
4,500 से अधिक बच्चों को लगी दूसरी खुराक
दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक आंकड़ा पेश किया है, जिससे पता चलता है कि सोमवार को देश की राजधानी में 15 से 18 वर्ष की उम्र के 4,500 से अधिक बच्चों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के योग्य 20,998 किशोरों में से 4,576 बच्चे टीका लगवाने पहुंचे। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को अन्य 33,179 बच्चे अपनी दूसरी खुराक के लिए पात्र होंगे। इस साल 3 जनवरी से, जब केंद्र ने 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया।
Advertisement