Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कपल ने सगाई में ऑर्डर किया स्विगी से सारा खाना, कंपनी ने कहा-शादी का खाना भी...

07:00 PM Aug 06, 2024 IST | Ritika Jangid

Engagement Food From Swiggy: बाहर का खाना खाने का मन हो लेकिन बाहर जाने का नहीं तो ऐसे में आप क्या करते हैं? जाहिर सी बात है कि ऐसे में लोग बाहर से खाना ऑर्डर कर लेते हैं। हमारे पास कई ऐसे फूड ऐप है जो चुटकियों में ही लोगों के दरवाजे तक उनका मनपंसदीदा खाना पहुंचा देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी फंक्शन (Engagement Food From Swiggy) में सिर्फ स्विगी द्वारा ऑर्डर खाना देखा है? शायद अब आप कह सकते हैं कि आखिरी इतना खाना सगाई में कोई क्यों ऑर्डर करेगा। लेकिन अब ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख खुद स्विगी हैरान रह गया।

Advertisement
Source-X

कपल ने सगाई के लिए खाना किया ऑर्डर

राजधानी दिल्ली से आए दिन कोई न कोई अजीबोगरीब खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सोशल मीडिया (Engagement Food From Swiggy) पर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली में एक कपल ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी सगाई के मौके पर इंविटेशन दिया था। ऐसे में मेहमानों के लिए कपल को खाने का भी इंतेजाम करना था, तो कपल ने किसी हलवाई या केटर्स से खाना न बनवाकर सगाई का पूरा खाना ही स्विगी से ऑर्डर कर दिया।

ये पोस्ट @Swiggy ने शेयर की है।

बड़ा ऑर्डर देख कंपनी ने भी किया रिएक्ट

Engagement Food From Swiggy: इतनी बड़ी संख्या में खाने का ऑर्डर देख कंपनी खुद हैरान थी और अपनी प्रतिक्रिया दिए बगैर नहीं रह पाई। कंपनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आज तक किसी ने हमारे शानदार और बेहतरीन ऑफर का इतना फायदा (Engagement Food From Swiggy) किसी ने नहीं उठाया जितना कि इस कपल ने उठाया है। शादी का खाना भी हमसे ही मंगवाना।

पोस्ट को अभी तक 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'स्विगी को अपनी टैग लाइन (Engagement Food From Swiggy) में लिखा लेना चाहिए कि “शादी का खाना मंगवाने के लिए संपर्क करें”।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कम खाने की बर्बादी'। जबकि एक ने लिखा, 'शु्क्र है आप लेट (Engagement Food From Swiggy) नहीं हुए, नहीं तो रिश्तेदारों के सामने बेज्जइती हो जाती'। एक यूजर ने लिखा, 'कितना डिस्काउंट दिया था आपने?'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article