सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत बृहस्पतिवार को सुनाएगी फैसला
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में काफी समय से जेल में बंद है।दिल्ली की एक अदालत सत्येंद्र जैन और दो अन्य की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को फैसला सुनाएगी।
05:13 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में काफी समय से जेल में बंद है।दिल्ली की एक अदालत सत्येंद्र जैन और दो अन्य की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को फैसला सुनाएगी।विशेष न्यायाधीश विकास ढल बुधवार को आदेश सुनाने वाले थे हालांकि उन्होंने यह कहते हुए मामले को स्थगित कर दिया कि आदेश तैयार नहीं है।
Advertisement
जैन ने अदालत से उन्हें जमानत देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि उन्हें और हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा।न्यायाधीश ने वैभव जैन और अंकुश जैन सहित आरोपी व्यक्तियों की दलीलें सुनने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।
धनशोधन मामले में आरोपी गिरफ्तार
संघीय एजेंसी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था।जैन के खिलाफ कथित तौर पर उससे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है।
Advertisement
Advertisement