W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chandni Chowk: के ज्वेलरी शोरूम में दीवार में छेद कर घुसे चोर, जेवर, कैश और CCTV कैमरा लेकर हुए फरार

02:51 AM May 14, 2024 IST | Aastha Paswan
chandni chowk  के ज्वेलरी शोरूम में दीवार में छेद कर घुसे चोर  जेवर  कैश और cctv कैमरा लेकर हुए फरार

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में एक हैरान करने वाली मामला सामने आया है। जहां एक ज्वेलरी शोरूम में गजब की चोरी हुई है। चोरों ने बड़े ही आराम से एक दीवार में होल करके पास वाली ज्वेलरी की दुकान में लाख रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दीवार में बनाई गई छेद को साफ तौर से देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान तक पहुंचने के लिए दीवार में छेद कर दिया था। दीवार में छेद कर चोर दुकान के अंदर घुसे थे और फिर वहां रखे गहनों पर चोरों ने बड़ी आसानी से हाथ साफ कर दिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि दरीबा कला में बाजार में यह दुकान है और यहां पर रात में भी चहल-पहल रहती है, लेकिन चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है उससे लगता है कि चोरों ने यहां पर पहले रेकी की होगी।

दरसल, ये घटना सेंट्रल दिल्ली के दरीबा कलान इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गहनों के शोरूम में घुसने से पहले बदमाश शोरूम के पास में स्थित एक अन्य दुकान में घुसे और फिर वहां से शोरूम की दीवार में छेद किया और फिर इसी छेद के सहारे वो शोरूम में दाखिल हुए। इसके बाद यहां रखे कीमती गहने लेकर वो फरार हो गए।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×