W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Daryaganj Building Collapsed: दरियागंज में ढह गया तीन मंजिला जर्जर मकान, तीन मजदूरों की मौत

03:50 PM Aug 20, 2025 IST | Neha Singh
delhi daryaganj building collapsed  दरियागंज में ढह गया तीन मंजिला जर्जर मकान  तीन मजदूरों की मौत
Delhi Daryaganj Building Collapsed

Delhi Daryaganj Building Collapsed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। यह हादसा दरियागंज में स्थित सद्भावना पार्क का है। दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार, बुधवार दोपहर 12:14 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने तीन घायल लोगों को मलबे से निकालकर तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जबकि तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई।

Delhi Daryaganj Building Collapsed
Delhi Daryaganj Building Collapsed

Daryaganj News: बचाव कार्य जारी

जानकारी के अनुसार, मजदूर जाहिर, गुलसागर, और तौफीक को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को सद्भावना पार्क में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। दमकलकर्मियों को दोपहर 12:14 बजे सूचना मिली और उन्होंने मलबे से घायलों को बचाया। प्रशासन और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को घटना की जानकारी दे दी गई है। बचाव कार्य अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Today Delhi News: पुलिस ने कहा- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी है। इमारत गिरने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हुई दुर्घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह का हादसा सामने आया है। इससे पहले भी दिल्ली में कई हादसे देखने को मिल चुके हैं। इससे पहले, 12 जुलाई को दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोगों को बचाया गया था। वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मजदूर कॉलोनी की ईदगाह रोड पर सुबह करीब पौने 7 बजे चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी।

ये भी पढ़ें- डॉग लवर निकला CM रेखा का हमलावर, मां ने बताई सच्चाई, बोलीं- इस फैसले से दुखी था मेरा बेटा

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×