Delhi: एक्शन में ईडी! आबकारी नीति मामले में सिसोदिया के निजी सहायक से की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से रद्द आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन की जांच के सिलसिले में शनिवार को पूछताछ की।
04:27 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से रद्द आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन की जांच के सिलसिले में शनिवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
सिसोदिया का दावा– शर्मा को एजेंसी ने गिरफ्तार किया
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि ईडी देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।सिसोदिया ने एक ट्वीट में दावा किया कि ED ने उनके खिलाफ एक ‘‘झूठा’’ मामला दर्ज किया, जिसके बाद एजेंसी ने उनके निजी सहायक के घर पर छापा मारा और उन्हें (शर्मा) ‘‘गिरफ्तार’’ किया।
Advertisement
धनशोधन का मामला केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है। CBI ने मामला दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के कुछ नौकरशाहों के परिसरों पर छापेमारी की थी।

Join Channel