दिल्ली चुनाव 2020 : AAP नेता संजय सिंह ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल, शेयर किया Video
बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा की ईवीएम जो सील होने के बाद सीधे मजबूत कमरे में ले जानी चाहिए, अभी भी कुछ अधिकारियों के पास हैं।
11:09 AM Feb 09, 2020 IST | Desk Team
आम आदमी पार्टी ने कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है।
Advertisement
आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की। बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा की ईवीएम जो सील होने के बाद सीधे मजबूत कमरे में ले जानी चाहिए, अभी भी कुछ अधिकारियों के पास हैं। यह बाबरपुर की घटना है।
इसी तरह की घटना विश्वास नगर की बताई जा रही है। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे। उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो दिखाया जिसमें एक चुनाव अधिकारी डीटीसी की बस में हाथ में ईवीएम लिए दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद आए तकरीबन सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। ‘न्यूज एक्स’ की ओर से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 50 से 56 सीटें और बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं।
इसमें कांग्रेस का खाता नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है। ‘रिपब्लिक टीवी’ के एग्जिट पोल बात आप 48-61, बीजेपी 9-21 और कांग्रेस 0-1 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। इसी तरह ‘टाइम्स नाउ’ के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिल सकती हैं।
‘टीवी9-सिसरो’ के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 54 , बीजेपी 15 और कांग्रेस को एक सीट मिलने के आसार हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतगणना 11 फरवरी को होगी।
Advertisement