Delhi Election: दिल्ली में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, सभी दल झोकेंगे पूरी ताकत
दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार का आखिरी दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार का आखिरी दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। वहीं, दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार हैं। 2696 मतदान स्थलों पर 13766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्र स्थापित करेंगे। चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। दिल्ली के चुनावी रण में 699 उम्मीदवार हैं।
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मुझे झुग्गियों से बहुत सारे फोन आए हैं, उनकी (भाजपा) पार्टी घर-घर जाकर लोगों से कह रही है – 3000 रुपये ले लो और चुनाव आयोग घर आकर वोटिंग करवा देगा। यह सुनकर मैं चौंक गया। यह आपको फंसाने की साजिश है। मैं आपका बड़ा भाई हूं, कल रात मुझे नींद नहीं आई। मेरा सुझाव है कि आप इस जाल में न फंसें, नहीं तो अगर आपने उन्हें वोट दिया और अपनी उंगली पर स्याही लगवाई तो वे आपके खिलाफ केस दर्ज कर आपको गिरफ्तार कर लेंगे… अगर वे आपको मुफ्त में पैसे दे रहे हैं, तो ले लें लेकिन उन्हें वोट न दें। अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई तो वे (भाजपा) झुग्गियों को हटा देंगे। मुंबई में, उन्होंने धारावी, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी को अपने एक दोस्त को दे दिया है।
भाजपा के पक्ष में आज दिल्ली में चुनावी जनसभाएं करेंगे संजय निषाद
दिल्ली चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के नेताओं को भी दिल्ली चुनाव प्रचार में उतार दिया है। इसी क्रम में निषाद पार्टी प्रमुख और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद रविवार यानी दो फरवरी को दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। डॉ संजय निषाद की मल्लाह और उससे जुड़ी जातियों में खासी पकड़ मानी जाती है। दिल्ली में यमुना के तटवर्ती इलाकों में निषाद और मल्लाहों का बड़ा वोट बैंक हैं। पिछले दिल्ली विधानसभा के चुनावों में यह वोट एकतरफा आम आदमी पार्टी के पक्ष में था। ऐसे में इस चुनाव में मल्लाह, केवट और निषादों को अपने पक्ष के करने के लिए भाजपा ने अपने सहयोगी संजय निषाद को इन इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के मद्देनजर डॉ संजय निषाद अपनी रथ यात्रा छोड़ कर रविवार को दिल्ली में अपनी जाति बाहुल्य इलाकों में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं।
बसपा अध्यक्ष ने की GST में सुधार की वकालत
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश की संपूर्ण कर व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। केंद्रीय बजट पर रविवार को उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जीएसटी में भी सुधार की वकालत की है। कहा कि जीएसटी का बोझ देश की सवा सौ करोड़ से अधिक की आबादी पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीयत व नीतियों के कारण देश में महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने किसानों की मांगों को बजट में तवज्जो न दिए जाने पर सरकार को घेरा है। कहा है कि बजट में किसानों के मुद्दों को संज्ञान में नहीं लिया गया है।
8 फरवरी को नतीजे होंगे घोषित
बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी। चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं। इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है।