दिल्ली : कड़कड़डूमा कोर्ट में लगी आग, दमकल की 12 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली के पूर्वी इलाके में स्तिथ कड़कड़डूमा कोर्ट में एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कमरे में आग लग गई
09:43 AM Feb 06, 2022 IST | Desk Team
देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाके में स्तिथ कड़कड़डूमा कोर्ट में एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के कमरे में आग लग गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार आग अपर सत्र न्यायाधीश मंजूषा बधवा के कोर्ट रूम नंबर 52 में और पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर बने गलियारे में लगी। इस संबंध में दमकल विभाग को तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली।
Advertisement
दमकल अधिकारी ने दी जानकारी
दमकल के एक अधिकारी ने कहा कि शुरूआत में दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन बाद में छह और गाड़ियों को भीषण आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। सुबह 4.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बवाना इलाके में भी लगी आग
बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में दूसरी घटना में आठ दुकानों में आग लग गई। दमकल विभाग को तड़के करीब 3.15 बजे घटना की सूचना मिली। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई। सुबह 4.10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ।
Advertisement