देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
लगातार दिल्ली (Delhi) में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि आग की घटनाओं में झुलसकर मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।हाल ही में शाहदरा में एक चार मंजिला मकान में आग लगने से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई।
बता दें दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में आग लगने से 16, फरवरी में 16 और इस महीने के 14 मार्च तक सात लोगों की जान आग की चपेट में आने से चली गई।दिल्ली में जनवरी से अब तक आग की घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, आग की चपेट आने से 100 से अधिक घायल हुए हैं।
दरअसल, साल 2024 में आग की अभी तक की घटनाओं में सबसे ज्यादा दर्दनाक हादसा दिल्ली के अलीपुर के दयालपुर बाजार में एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट और उसके बाद लगी आग साबित हुई। भीषण आग की इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. 15 फरवरी को लगी आग में चार लोग घायल हो गये थे। दयालपुर बाजार की घटना में 11 मृतकों में 10 पुरुषों और एक महिला के जले हुए शव कारखाने से बरामद किए गए।