Delhi Fire: रोहिणी और ITO के पास भीषण आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंची 20 दमकल की गाड़ियां
रोहिणी और ITO में आग से अफरा-तफरी, दमकल की 20 गाड़ियां तैनात
दिल्ली के रोहिणी और आईटीओ के पास भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। रोहिणी के सेक्टर 17 में झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए 20 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। आईटीओ के जंगल में लगी आग पर भी काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली के रोहिणी जिले के सेक्टर 17 में श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास झुग्गियों में भीषण आग लग गई है। मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। 1 .अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रोहिणी सेक्टर 17 में झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने का काम जारी है। पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
आईटीओ के पास जंगल में भी लगी आग
दिल्ली के रोहिणी में आग की घटना के बाद अब शकरपुर थाना क्षेत्र में आईटीओ की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित जंगल में आग लग गई है। आग बुझाने का काम जारी है।
गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के सब ऑफिसर भीमसेन ने बताया, “दोपहर 12.07 बजे हमें लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाली सड़क पर पेड़ों में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आईटीओ के जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
Delhi-NCR में Heat wave का अलर्ट, तापमान 42 डिग्री के पार जानें की संभावना