टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दिल्ली को सर्दी से मिली फौरी तौर पर राहत, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अभी भी शीत लहर

पिछले एक सप्ताह से शीत लहर में घिरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को मंगलवार को फौरी तौर पर राहत मिली है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है।

05:09 PM Jan 21, 2020 IST | Shera Rajput

पिछले एक सप्ताह से शीत लहर में घिरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को मंगलवार को फौरी तौर पर राहत मिली है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है।

पिछले एक सप्ताह से शीत लहर में घिरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को मंगलवार को फौरी तौर पर राहत मिली है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बरकरार है। 
Advertisement
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के अलावा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दिन के औसत तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया है। 
मौसम विभाग की उत्तर क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के लगभग बराबर 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह पिछले 24 घंटों की तुलना में चार डिग्री तक अधिक है। 
डा. श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम का ऐसा ही मिजाज बुधवार को भी बरकरार रहेगा। 
इसके बाद 23 जनवरी से उत्तर पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आना शुरु होगी और 24 जनवरी तक तापमान में मामूली गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। 
उन्होंने बताया कि 25 और 26 जनवरी को फिर से तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है। उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना से इंकार करते हुये कहा कि रविवार को सुबह के समय कोहरा रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर अगले तीन चार दिनों के मौसम के मिजाज पर मौसम विभाग की पैनी नजर है। 
इस बीच हरियाणा के हिसार, करनाल और रोहतक तथा उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, कानपुर, उरई और गोरखपुर शहरों के तापमान में चार से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट को देखते हुये इन क्षेत्रों में सर्दी का जोर बरकरार है। 
डा. श्रीवास्तव ने 27 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुये पहाड़ी क्षेत्रों में 28 जनवरी को बर्फबारी और दिल्ली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में मामूली बारिश की संभावना जतायी है। उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में फरवरी से कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है। 
Advertisement
Next Article