Delhi: प्रेमिका ने प्रेमी को दिया धोखा, गर्लफ्रेंड को गोली से किया छन्नी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
28 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि भारत नगर इलाके में जेजे कॉलोनी में तीसरी मंजिल के मकान पर एक लाश पड़ी है. यह लाश सलमा नाम की महिला की थी
02:57 PM Nov 02, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
राजधानी में आशिक का एक खौफनाक मामला सामने आया है । इस मामले ने दिल्ली को पूरी तरह से झकझोर के रख दिया है। दरअसल एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के घऱ में गुसकर उसकी कथित तौर से हत्या कर दी। प्रेमी ने ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर अपनी गर्लफ्रेंड को छन्नी कर दिया। इस आशिक का नाम रोहित गुप्ता है और यह सदर बाजार में रहता है जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी से ब्रेकप कर लिया तो वह बुहत गुस्सा हो गया । फिर इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया ।
Advertisement
दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी रोहित
आरोपी रोहिता कांड को अंजाम देने के बाद छुपने की कोशिश कर रहा था और दिल्ली पुलिस तेजी से सर्च ऑपरेशन कर रही थी । लेकिन आरोपी रोहित एक शहर से दूसरे शहर छुपता रहा। फिर भी रोहित को राजधानी से गिरफ्तार कर लिया गया। आपकों बता दें कि रोहित एक विवाहित शख्स है फिर भी इसके बाद सलमा से बुहत प्यार करता था।
जेजे कॉलोनी की तीसरी मंजिल में पड़ी मिली थी लाश
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजे कॉलोनी में तीसरी मंजिल पर एक लाश पड़ी हुई है और जब पुलिस ने जाकर देखा तो पाया कि यह लाश किसी लड़की है और बाद में पता चला कि लड़की का नाम सलमा है। पुलिन से जब कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि मृतक लड़की पार्लर में काम किया करती थी और सीसीटीवी फुटैज में कुछ अहम सबूत नहीं मिल पा रहे थे । बाद में पता चला कि यह एक प्लॉन मर्डर है
Advertisement