दिल्ली सरकार शहर में 75 जगहों पर 115 फुट ऊंचे तिरंगों का करेगी ध्वजारोहण
दिल्ली सरकार ने देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 27 जनवरी को राजधानी के 75 स्थानों पर 115 फुट ऊंचे तिरंगों का ध्वजारोहण करने का फैसला किया है।
11:35 PM Jan 25, 2022 IST | Shera Rajput
दिल्ली सरकार ने देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 27 जनवरी को राजधानी के 75 स्थानों पर 115 फुट ऊंचे तिरंगों का ध्वजारोहण करने का फैसला किया है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पीडब्ल्यूडी द्वारा 115 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जा रहे हैं
भारत की आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए दिल्ली सरकार के ‘देशभक्ति बजट’ के तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 115 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जा रहे हैं।
सत्येंद्र जैन ने एक ट्वीट कर कहा, ” मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 27 जनवरी को दिल्ली की 75 जगहों पर 115 फुट ऊंचे तिरंगों का ध्वजारोहण करने का फैसला किया है। इस क़दम से करोड़ों देशवासियों में राष्ट्र-भक्ति की भावना का संचार होगा।”
Advertisement
उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो पोस्ट कर राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने के महत्व के बारे में भी बताया।
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के तहत दिल्ली के 500 विभिन्न स्थानों पर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे, जिनमें से 75 जगहों पर गणतंत्र दिवस के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। शेष जगहों पर 31 मार्च तक ध्वज फहराए जाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्कों, स्कूल भवनों, बाजार परिसरों, आवासीय परिसरों और खुले मैदानों में लगाए जाएंगे। इस संपूर्ण परियोजना के लिए दिल्ली सरकार ने देशभक्ति बजट के तहत 104.37 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
Advertisement