W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Government: दिल्ली में पानी की बर्बादी करने पर कटेगा 2 हजार का चालान

04:05 PM May 29, 2024 IST | Abhishek Kumar
delhi government  दिल्ली में पानी की बर्बादी करने पर कटेगा 2 हजार का चालान
Advertisement

Delhi Government: देश की राजधानी में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

Highlights
. दिल्ली सरकार का आया नया नियम
. पानी की बर्बादी करने पर कटेगा 2 हजार का चालान
. दिल्ली भर में 200 टीमों को तैनात

Delhi Government नियम

दिल्ली सरकार(Delhi Government) की जल मंत्री आतिशी ने कई हिस्सों में हो रहे पानी की बर्बादी को देखते हुए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वह दिल्ली भर में 200 टीमों को तैनात करें और पानी के दुरुपयोग करने वालों पर नकेल कसें। निर्देशों के अनुसार, दिल्ली में पाइप से गाड़ी धोना, पानी की टंकी का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शन के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा। ऐसा करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

पानी की बर्बादी पर दिल्ली जल बोर्ड सख्त, पकड़े जाने पर 2000 का चालान - delhi  jal board stop water wastage latest update minister atishi domestic  connection teams formed

Delhi Government

बता दें कि इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट्स या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों(Delhi Government) पर पाए जाने वाले अवैध पानी के कनेक्शन को काटने के भी निर्देश दिए गए हैं । बता दें कि दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और हरियाणा की ओर से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दिए जाने के कारण पानी की किल्लत सामने आ रही है। ऐसे में पानी का बचाव करना अत्यंत जरूरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार से ये कदम उठाया है।

बड़ी खबर, पानी की बर्बादी पर 2 हजार का चालान, टंकी ओवरफ्लो और गाड़ी धोने पर  भी आफत - Khabar Chhattisii Media

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×