W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली GYM मालिक हत्या मामला: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक और आरोपी गिरफ्तार

04:47 AM Oct 17, 2024 IST | Aastha Paswan
दिल्ली gym मालिक हत्या मामला  पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक और आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

Delhi News: अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मथुरा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गिरोह के एक और शूटर को गुरुवार को 35 वर्षीय जिम मालिक की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया।

GYM मालिक हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में दूसरा शूटर योगेश गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश इलाके में 35 वर्षीय जिम मालिक नादिर शाह पर उस वक्त गोली चलाई गई थी। जब वो अपने ‘शार्क्स जिम’ के बाहर किसी से बात कर रहा था। नादिर शाह को तीन से चार गोलियां लगीं थी। गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इस हत्या से जुड़े एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई मुठभेड़

जिम मालिक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई है, जिसकी 12 सितंबर को दक्षिण दिल्ली में सार्वजनिक रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी योगेश 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश, दिल्ली में जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था। पुलिस ने कहा, “आरोपी योगेश को गिरफ्तार किए जाने से पहले पैर में गोली मारी गई थी। मुठभेड़ मथुरा हाईवे पर हुई थी।”

दिल्ली पुलिस ने दी मामले की पूरी जानकारी

आरोपी के पास से एक पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी “लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग” का सदस्य है। दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 19 सितंबर को एक संयुक्त अभियान में जिम मालिक की हत्या के सिलसिले में हाशिम बाबा गिरोह के दो शातिर गुर्गों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल के अनुसार, पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान अनस खान (18) और असद अमीन (21) के पैर में गोली लगी थी। 14 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के सिलसिले में पांचवें संदिग्ध को गिरफ्तार किया। स्पेशल सेल की टीम ने पहले ही चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनकी पहचान नितलेश तिवारी, विशाल वर्मा, आकाश यादव और नवीन बालयान के रूप में हुई है। पांचवें संदिग्ध की पहचान साजिद के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सीसीटीवी कैमरे में वह खौफनाक वाकया कैद हो गया, जब एक शूटर ने ग्रेटर कैलाश-1 कॉलोनी की व्यस्त सड़क पर गोलीबारी की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×