Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Delhi : घरेलू सहायिका की ‌पिटाई के बाद काट दिए बाल , पुलिस ने दर्ज किया केस

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन इलाके में एक घरेलू सहायिका की जमकर पिटाई करने और उसके बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

11:04 PM May 19, 2022 IST | Shera Rajput

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन इलाके में एक घरेलू सहायिका की जमकर पिटाई करने और उसके बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पश्चिमी दिल्ली, (पंजाब केसरी) : वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन इलाके में एक घरेलू सहायिका की जमकर पिटाई करने और उसके बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 
Advertisement
कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
आरोप है कि कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर घरेलू सहायिका की पहले तो जमकर पिटाई की। इतने पर भी जी नहीं भरा तो उसके बाल भी काट दिए। दंपति के हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राजौरी गार्डन थाने में प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक की शिकायत पर कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
जानिए ! क्या है पूरा मामला 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता रजनी (48) तैमूर नगर इलाके में रहती है। वह मूल रूप से सिलीगुड़ी की रहने वाली है। प्लसेमेंट एजेंसी चलाने वाले प्रवीन ने बताया कि उन्होंने करीब आठ माह पहले पीड़िता को राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाले अभिनीत सिंह के यहां बतौर घरेलू सहायिका काम पर लगाया था। 
गत 17 मई की रात अभिनीत सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि रजनी की तबीयत खराब है। उसे अस्पताल में भर्ती करना है, तुम आ जाओ। प्रवीन ने अगले दिन आने के लिए बोल दिया। जिसके बाद अभिनीत सिंह ने रजनी को अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन प्रवीण के पास से छोड़ कर चला गया। पीड़ित ने उसी शाम एक अन्य महिला को बताया कि उसके मालिक और उनकी पत्नी ने उसे बहुत बुरी तरह पीटा था। उसके बाल भी काट दिए। 
महिला ने प्रवीन को उसकी जानकारी दी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़िता रजनी को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Advertisement
Next Article