कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख के बाद दिग्विजय सिंह ने BJP पर लगाया यह आरोप
इसके पहले सोमवार को दिल्ली में मीडिया के समक्ष दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर रही है।
भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
इसके पहले सोमवार को दिल्ली में मीडिया के समक्ष दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर रही है। कांग्रेस विधायकों को 25 -25 करोड़ रुपए देने की पेशकश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी से ऐसा नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा था कि कांग्रेस विधायक बिकाऊ नहीं हैं और बीजेपी को पूरे पांच साल तक सत्ता में रहना होगा।

Join Channel