यस बैंक में 200 करोड़ धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने मुम्बई में राकेश वधावन और उनके बेटे के निवास की तलाशी ली
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक में मैक स्टार की संलिप्तता वाली 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाखड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों–सारंग वधावन और राकेश वधावन
08:50 PM Oct 09, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यस बैंक में मैक स्टार की संलिप्तता वाली 200 करोड़ रूपये की कथित ऋण धोखाखड़ी के मामले में एचडीआईएल के प्रवर्तकों–सारंग वधावन और राकेश वधावन, अन्य निदेशकों तथा लेखा परीक्षकों पर मामला दर्ज किया अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों के अनुसार मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मुम्बई में राकेश वधावन और उनके बेटे के निवास की तलाशी ली।
Advertisement
अधिकारियों के मुताबिक एचडीआईएल के दो कार्यालयों समेत मुम्बई में नौ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली गयी।
आरोप है कि यस बैंक ने मैक स्टार को ऋण दिया था जिसमें एचडीआईएल छोटा हिस्सेदार है। यह आरोप भी है कि मैक स्टार को बैंक से जो ऋण मिला वह राशि एचडीआईएल ग्रुप कंपनियों के खाते में अंतरित कर दी गयी ताकि बैंक के उसके ऋण के चुकाया जा सके। सांरग वधावन ने इस लेन-देन में किसी भी गड़बड़ी से कथित रूप से इनकार किया है।
Advertisement
Advertisement