EVM प्रकरण पर CM गहलोत बोले- सत्ता का दुरूपयोग कर सरकार गिराना BJP का तौर-तरीका, मामले की हो जांच
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद पर चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी।
असम EVM प्रकरण में चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पूर्व कानून मंत्री श्री अश्विनी कुमार द्वारा दाखिल याचिका को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले ही EVM को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, ऐसे में चुनाव आयोग को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए थी जो यहां नहीं दिखी। इसकी जांच होनी चाहिए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2021
Misusing ED, CBI & IT for their political interests during attempts of toppling governments and at times of elections has become BJP’s modus Operandi. We all know using this method, the BJP has brought a large number of TMC leaders to its party in West Bengal.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2021

Join Channel