W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हार्दिक पांड्या जीते हैं ऐसी लाइफस्टाइल जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप

NULL

01:51 PM Dec 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

हार्दिक पांड्या जीते हैं ऐसी लाइफस्टाइल जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप

हार्दिक पांड्या आज के वक्त में टीम इंडिया के चमकते सितारों में से एक जाने जाते हैं। ऐसा भी कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी अब स्टार प्लेयर बन चुके हैं। जो अब लंबे-लंबे छक्के जडऩे के लिए जाने जाते हैं। इस बात में जरा भी शक नहीं कि हार्दिक पांड्या ने बहुत काम समय में ही काफी बड़ी उपलब्धी हासिल कर ली है।

Advertisement

Hardik Pandya

Advertisement

आपको बता दें कि आज की तारीख में पांड्या करोड़पति क्रिकेटरो में से जाने-जाने लगे हैं। लेकिन इस सफर के बीच में उनका बचपन काफी मुश्किलों के साथ बीता है।तो चलिए आज हम आपको हार्दिक की जीवनी और उनकी पूरी लाइफस्टाइल से रूबरू कराएंगे। हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टबर 1993 को गुजरात के सूरत में रहने वाले हिमांशु पंड्या के घर हुआ।

Advertisement

Hardik Pandya

उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा-सा बिजनेस करते थे। हार्दिक जब पांच साल के थे तो उनके पिता ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए कार फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया। इसके बाद वे परिवार के साथ ही बड़ौदा में चले गए। वहां पांड्या किराए के मकान में रहने लगे।

Hardik Pandya

पांड्या के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कई बार ऐसे दिन भी देखने को मिले कि हार्दिक और उनके बड़े भाई कु्रणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था। इनके पिता को बहुत बार हार्ट अटैक के शिकार भी हो चुके हैं। उनकी सेहत ठीक न होने की वजह से उके पिता का नौकरी कर पाना बेहद मुश्किल भी था। इसलिए दोनों ही भाइयों को बचपन से ही काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। हार्दिक पंड्या आज करोड़पति बन चुके हैं।

Hardik Pandya

हार्दिक की टोटल नेट वर्थ 1 मिलियन $ है। हार्दिक की खास आज अपनी ऑडी a4 कार हैएक आलीशान घर मे रहते हैं। पंड्या टीम इंडिया में खेलने के अलावा IPL में मुंबई इंडियन्स टीम से भी खेलते हैं और अलग-अलग कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट डील भी है।

Hardik Pandya

पांड्या को बीसीसीआई ने प्लेयर्स की ग्रेड-सी में रखा है। इसके अलावा भी उनकी रिटेनर फीस 50लाख रुपए है। आईपीएल में खेलने के बदले हार्दिक को अब सालाना 1करोड़ रुपए मिलते हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।Hardik family

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×