W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिलाएं ध्यान दें! सास-ससुर की इज्जत नहीं की तो पति दे सकता है तलाक, पढ़ लें हाईकोर्ट का यह आदेश

03:42 PM Sep 19, 2025 IST | Neha Singh
महिलाएं ध्यान दें  सास ससुर की इज्जत नहीं की तो पति दे सकता है तलाक  पढ़ लें हाईकोर्ट का यह आदेश
Delhi High Court On Divorce
Advertisement

Delhi High Court On Divorce: भारत में पति-पत्नी के बीच तलाक की दर बढ़ती जा रही है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक सास-ससुर भी हैं। कई घरों में बहुओं की सास ससुर से नहीं बनती, जिस वजह से पति और पत्नी के रिश्ते में भी खटास आ जाती है। दिल्ली हाईकोर्ट को ने इससे जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया है।

Divorce New Judgement: पति इस आधार पर दे सकते हैं तलाक

कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि पत्नी की ओर से यदि परिवार से रिश्ते तोड़ने का दबाव बनाया जाए तो यह मानसिक क्रूरता की श्रेणी में आता है और ऐसे में पति के पास तलाक देने का वैलिड आधार है। न्यायमूर्ति अनिल खासेतरपाल और न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर की खंडपीठ ने यह फैसला तब सुनाया जब एक महिला ने पारिवारिक न्यायालय के जनवरी 2023 के आदेश को चुनौती दी, जिसमें उसके पति की याचिका स्वीकार कर उनके वैवाहिक संबंध को समाप्त कर दिया गया था।

Delhi High Court On Divorce
Delhi High Court On Divorce

Husband Wife Divorce Case:  पति को प्रताड़ित करती थी बीवी

बता दें, इस जोड़े की शादी मार्च 2007 में हुई थी और उनका एक बेटा है। 2011 से उनके अलग होने की प्रक्रिया चल रही है। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी संयुक्त परिवार में रहने को तैयार नहीं थी और लगातार उस पर पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा करने और अपनी मां और बहन से अलग रहने का दबाव डाल रही थी। पति ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घरेलू जिम्मेदारियां निभाने से इनकार करती थी। इसके अलावा पत्नी ने पति और उसके परिवार को मनगढ़ंत आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी भी दी थी। इस सब से परेशान होकर पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने का निर्णय लिया।

Delhi HC New Order
Delhi HC New Order

Delhi HC New Order: कोर्ट का फैसला

जनवरी 2023 में, पारिवारिक न्यायालय ने उसके पति के पक्ष में फैसला सुनाया और तलाक का आदेश दिया। महिला ने इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की।  न्यायमूर्ति शंकर द्वारा लिखे गए एक फैसले में, उच्च न्यायालय ने पारिवारिक न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा और कहा कि पत्नी का आचरण सामान्य वैवाहिक मतभेदों से परे था। पति पर अपने परिवार से नाता तोड़ने का लगातार दबाव, अपमान, धमकियां और भावनात्मक दूरी ने विवाह को असहनीय बना दिया। ऐसे में पति के पास तलाक देने का वैध कारण है।

ये भी पढ़ें-  ‘दूसरी राधा’ के साथ लूट, एक कॉल आया और उड़ गए 4 लाख रुपए, पूर्व IG डीके पांडा के साथ हुआ बड़ा कांड

Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×