Delhi: आनंद विहार की झुग्गी में लगी भीषण आग, तीन लोगों की जलकर मौत
दिल्लीः आनंद विहार की झुग्गी में आग लगने से तीन की मौत
आनंद विहार में सोमवार देर रात झुग्गी में लगी भीषण आग से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग की सूचना पर तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग बुझाई। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सोमवार देर रात एक दुखद घटना घटी। एजीसीआर एन्क्लेव केंद्रीय विद्यालय के पास झुग्गी में भीषण आग लग गई। आग में तीन लोग जिंदा जल गए। घटना सुबह करीब 2:15 बजे हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी झुग्गी जलकर राख हो गई। आग की सूचना जैसे ही दिल्ली फायर सर्विस को मिली, तुरंत तीन दमकल गाड़ियां भेजी गईं। दमकल ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक झुग्गी पूरी तरह जल चुकी थी।
मलबे से शव बरामद
मलबे से तीन जले हुए शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 34 वर्षीय जग्गी कुमार, 36 वर्षीय श्याम सिंह और 35 वर्षीय कांता प्रसाद के रूप में हुई है। चौथा व्यक्ति नितिन (32) भी इसी टेंट में सो रहा था। नितिन ने बताया कि श्याम सिंह ने आग देखकर सभी को जगाया और टेंट से भागने की कोशिश की, लेकिन टेंट का ताला नहीं खुल सका। नितिन किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन बाकी तीन अंदर ही फंस गए और जलकर मर गए। भागते समय नितिन के पैर में चोट लग गई, लेकिन वह सुरक्षित बच गया।
गैस सिलेंडर फटने की आशंका
इस आग की घटना के दौरान गैस सिलेंडर फटने की भी सूचना है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और मृतकों के परिजनों और अन्य मजदूरों के बयान दर्ज किए गए हैं। आनंद विहार थाना प्रभारी मनीष और एसआई सोकेंद्र आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है।
Gazipur में युवक की हत्या पर बवाल, दो आरोपी हिरासत में