For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi IAS Tranfer 2025: कई बड़े अधिकारी किए गए इधर-उधर

03:29 PM Aug 02, 2025 IST | Amit Kumar
delhi ias tranfer 2025  कई बड़े अधिकारी किए गए इधर उधर
Delhi IAS Tranfer 2025:

Delhi IAS Tranfer 2025: Delhi सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 23 IAS और डैनिक्स अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नए दायित्व सौंपे हैं। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर विभिन्न विभागों तक के अधिकारी शामिल हैं। आइए सरल भाषा में जानते हैं कौन-कौन अधिकारी किस नई जिम्मेदारी के साथ जुड़े हैं। ऐसे में विकास आनंद, जो मुख्यमंत्री के सचिव हैं, उन्हें अब सूचना एवं प्रचार विभाग का अतिरिक्त सचिव भी बनाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संदीप कुमार, जो मौजूदा समय में सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव हैं, अब उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास पहले से पर्यावरण एवं वन और प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेदारी है। दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग से हटाकर सामाजिक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास SC/ST/OBC कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्य भी रहेगा।

Delhi IAS Tranfer 2025: वित्त, परिवहन और आईटी से जुड़े अधिकारी

शुरबीर सिंह को अब वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। साथ ही वे सामान्य प्रशासन और विद्युत विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। वहीं प्रिंस धवन, जो पहले से डीटीसी के प्रबंध निदेशक और परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त हैं, उन्हें अब आईटी विभाग के विशेष सचिव और जीएसडीएल के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जी. सुधाकर, सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी, को SRDC (दिल्ली राज्य सड़क विकास निगम) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Delhi Tranfer 2025: स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग में फेरबदल

तपस्या राघव, जो स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव हैं, अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की राज्य मिशन निदेशक भी होंगी। वहीं अंजलि सहरावत, जो सामाजिक कल्याण विभाग की निदेशक हैं, उन्हें अब उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा विभाग की निदेशक भी बनाया गया है। इसके अलावा, यश चौधरी को अब सामाजिक कल्याण निदेशक नियुक्त किया गया है।

Delhi Tranfer 2025: अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां

सचिन राणा, वाणिज्य और कर विभाग के विशेष आयुक्त, को अब सीवीओ (डीटीएल/IPGCL/PPCL) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं किन्नी सिंह को जन शिकायत आयोग की सचिव और दिल्ली एड्स नियंत्रण समिति की परियोजना निदेशक बनाया गया है। सुनील अंचिपका को पर्यटन विभाग में विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, संजीव कुमार, जो विशेष सचिव (प्रशासनिक सुधार) हैं, उन्हें SC/ST/OBC/अल्पसंख्यक कल्याण का अतिरिक्त कार्य भी दिया गया है।

Delhi Tranfer 2025: डैनिक्स अधिकारियों के तबादले

इस दौरान श्रवण बगारिया को उनके वर्तमान पदों से हटाकर दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रशांत कुमार अब मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव (जन शिकायत प्रकोष्ठ) की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही निधि सरोह को संयुक्त सचिव (जन शिकायत प्रकोष्ठ) बनाया गया है। शिंगारे रामचंद्र महादेव को डीएसएसएसबी का अतिरिक्त सचिव, और पुनीत कुमार पटेल को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Delhi Tranfer 2025: अन्य नियुक्तियां

रविंद्र कुमार, जो वित्त विभाग में उप सचिव थे, उन्हें अब दिल्ली जल बोर्ड में नियुक्त किया गया है। रमेश कुमार को गृह विभाग में उप सचिव बनाया गया है। संदीप कुमार मिश्रा को पर्यावरण एवं वन विभाग में विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। कुमार अभिषेक को उत्तर दिल्ली के जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-99 स्थित अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई खसरा संख्या 331 व 332 पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए की गई, जिनके कारण एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना बाधित हो रही थी। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार का विरोध न हो। कार्यवाही के तहत लगभग 10-12 पक्की दुकानों, निर्माणाधीन ढांचों और 50 से 70 झुग्गियों को हटाया गया। इन सभी अवैध कब्जों के कारण लगभग 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ था, जो सेक्टर-46, सेक्टर-47 और सेक्टर-99 को जोड़ने के लिए प्रस्तावित है।

आगे पढ़ें...

 

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×