For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रही दिल्ली, 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1-15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा यह फैसला दिल्ली में बढ़ते कड़ाके की ठंड को लेकर लिया गया है

01:34 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1-15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा यह फैसला दिल्ली में बढ़ते कड़ाके की ठंड को लेकर लिया गया है

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रही दिल्ली  1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
राजधानी दिल्ली में अब सर्दी ने अपना कड़ा रुख अपना लिया है और इस बीच दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सुबह-शाम कोहरे भी काफी दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण यहां कई हादसे भी हो चुके हैं। वहीं इसे लेकर अब दिल्ली सरकार ने अपनी सख्ती बरत ली है और दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी दे दी है। इसके अलावा ज्यादातर प्राइवेट स्कूल भी अगले हफ्ते या 1 जनवरी से विंटर वकेशन के लिए 15 दिन तक बंद होने वाले हैं। इस दौरान स्कूलों में सीनियर स्टूडेंट्स के लिए लिए रिविजन क्लासेज चलेंगी।
Advertisement
शिक्षा निदेशालय ने किया ऐलान
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने विंटर वकेशन का ऐलान किया है। 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां चलेंगी। हालांकि, सिलेबस रिवाइज करने और स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए क्लास 9 से लेकर क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए रेमेडियल क्लासेज चलेंगी। निदेशालय का कहना है कि इन क्लासेज की मदद से बच्चों को एग्जाम के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट को रिवाइज करने में मदद मिलेगी। रेमेडियल क्लासेज 2 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेंगी।
शाम के वक्त भी क्लास ले सकते हैं ? 
Advertisement
अगर जगह की कमी रहती है तो ईवनिंग शिफ्ट वाले स्कूलों के हेड अपने जिले के डीडीई से सलाह लेकर शाम के वक्त भी क्लास ले सकते हैं। सुबह की शिफ्ट के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 8:30 बजे से 12:50 बजे तक आना होगा और टीचर्स को 8 बजे से 1 बजे तक। शाम की शिफ्ट के लिए स्टूडेंट्स को 1:30 बजे से 5:50 बजे तक स्कूल में रहना होगा और टीचर्स को 1 से 6 बजे तक। रोजाना एक-एक घंटे के चार पीरियड होंगे। स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में ही स्कूल आएंगे। क्लास 9 और 10 के लिए इंग्लिश, साइंस और मैथ्स रोजाना पढ़ाने होंगे, बाकी सब्जेक्ट के लिए स्कूल प्रिंसिपल रिजल्ट की समीक्षा कर फैसला ले सकता है।
बढ़ती ठंड और धुंध के लिए नियम
ज्यादातर प्राइवेट स्कूल भी 31-1 जनवरी से विंटर वैकेशन कर रहे हैं। कई स्कूल 26 दिसंबर से ही छुट्टियां रख रहे हैं। कुछ स्कूलों में क्रिसमस से छुट्टियां शुरू हो रही हैं। दिल्ली में बढ़ती ठंड धुंध को देखते हुए भी पैरंट्स का कहना है कि या तो जल्द विंटर वैकेशन रखे जाएं या फिर स्कूल टाइमिंग देरी से कर दी जाए। कई स्कूलों का कहना है कि वे इसे देखते हुए जल्द फैसला करेंगे। पैरंट्स का कहना है कि बच्चों को स्कूलों के लिए सुबह 6:30 बजे निकलना पड़ता है, उस वक्त ठंड के साथ धुंध भी रहती है। हादसे का भी खतरा रहता है। एनसीआर में स्कूलों के टाइमिंग को 10 बजे से कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब में कई जगह स्कूलों का वक्त 9-10 बजे कर दिया गया है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×