For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi: LG वीके सक्सेना ने दिए आदेश, दिल्ली में चार बड़े पुलिस अधिकारियों का तबादला

दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने बुधवार को राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए।दिल्ली गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है।

11:32 AM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने बुधवार को राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए।दिल्ली गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है।

delhi  lg वीके सक्सेना ने दिए आदेश  दिल्ली में चार बड़े पुलिस अधिकारियों का तबादला
दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने बुधवार को राजधानी में तैनात चार आईपीएस/डीएएनआईपीएस अधिकारियों के तबादले व नियुक्ति के आदेश दिए।दिल्ली गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कहा गया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र (संख्या 14046/43/1998, यूटीएस-1 दिनांक 20 दिसंबर, 2022) के अनुसरण में दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल आईपीएस (एजीएमयूटी : 1988) सुश्री शिवगामी सुंदरी नंदा को कार्यमुक्त करने का आदेश देते हुए प्रसन्न हैं।
Advertisement
नया कार्यभार ग्रहण करने में सक्षम 
बता दें कि दिल्ली पुलिस से उन्हें केंद्र में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), एमएचए के पद पर नया कार्यभार ग्रहण करने में सक्षम बनाने के लिए वेतन मैट्रिक्स के स्तर-16 पर प्रतिनियुक्त किया जाता है। वह ज्वाइंनिग की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक यानी 31.12.2024 या अगले आदेश तक, अपने पद पर बनी रहेंगी।
अधिकारी कई सालों से विभाग में थे 
Advertisement
दरअसल, एक हफ्ते पहले ही दिल्ली में एलजी के निर्देश पर व्यापार और कर विभाग में तबादले किए गए थे। यह ट्रांसफर भ्रष्टाचार रोकने के लिए किया गया था।  ये अधिकारी कई सालों से विभाग में जमे हुए थे। सरकार की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त न करने की नीति है। इस ट्रांसफर का मकसद पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित करना था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×