W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में CRPF स्कूल के बाहर हुए विस्फोट पर दिल्ली LG वीके सक्सेना का बयान

04:18 AM Oct 21, 2024 IST | Aastha Paswan
दिल्ली में crpf स्कूल के बाहर हुए विस्फोट पर दिल्ली lg वीके सक्सेना का बयान
Advertisement

Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार सुबह करीब 7.50 बजे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की जांच के लिए दिल्ली पुलिस बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके साथ ही एनआईए और एनएसजी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

CRPF स्कूल के बाहर हुए विस्फोट

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल ने रविवार को कहा, “आज दिल्ली में हुए विस्फोटों की कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है। मैं जांच की प्रगति पर लगातार नजर रख रहा हूं और आश्वासन देता हूं कि दोषियों को सजा मिलेगी। इस बीच, मैं सभी से संयम बनाए रखने और भय फैलाने में शामिल न होने की अपील करता हूं।”

दिल्ली LG वीके सक्सेना का बयान

रविवार सुबह नई दिल्ली में रोहिणी के पास प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आसपास के वाहन और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जांच में विस्फोट स्थल के पास कम विस्फोटक के निशान मिले हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने गहन जांच की। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि कम विस्फोटक और कच्चे बमों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री के निशान पाए गए हैं।

दिल्ली LG वीके सक्सेना का बयान

रविवार सुबह नई दिल्ली में रोहिणी के पास प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आसपास के वाहन और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जांच में विस्फोट स्थल के पास कम विस्फोटक के निशान मिले हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने गहन जांच की। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि कम विस्फोटक और कच्चे बमों में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री के निशान पाए गए हैं।

(Input From ANI)

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×