For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Liquor Scam: आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे CM अरविंद केजरीवाल, जानिए अंतरिम जमानत पर सुनवाई में क्या हुआ

04:27 AM Jun 02, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की अंतरिम जमानत की मियाद आज पूरी हो रही है। रविवार यानी आज केजरीवाल को तिहाड़ जेल अथॉरिटी के सामने सरेंडर करना ही होगा। इससे पहले केजरीवाल ने अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका डाल रखी थी लेकिन कोर्ट से उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली है। अदालत ने अंतरिम जमानत पर 5 जून तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसकी वजह से उन्हें आज तिहाड़ जेल वापस जाना पड़ेगा।

आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री आज दोपहर करीब 3 बजे तिहाड़ जेल जाने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक, डीडीयू मार्ग पर पार्टी कार्यालय और एक मंदिर का दौरा कर सकते हैं।

इससे पहले उन्होंने शुक्रवार (31 मई) को वीडियो जारी कर केंद्र सरकार और जेल अधिकारियों पर खुद को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मैं परसों 3 बजे सरेंडर करूंगा। इस बार मेरे प्राण चले जाएं तो गम मत करना। जेल में मुझे प्रताड़ित करने की फिर कोशिश होगी।

Advertisement

इन्होंने मुझे झुकाने की कोशिश पहले भी की है, लेकिन ये सफल नहीं हुए। मैं जब जेल में था तो इन्होंने मुझे बहुत प्रताड़ित किया। मेरी दवाइयां रोक दी थीं। मैं 30 साल से डायबिटीज का मरीज हूं। मुझे 10 साल से इंसुलिन के इंजेक्शन लग रहे हैं।

आपको बता दें कि शराब नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने को कहा गया था।

Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×