तेलंगाना पहुंची दिल्ली शराब घोटाले की आंच, ED का आरोप - KCR की बेटी को हुई 100 करोड़ की पेमेंट
दिल्ली शराब घोटाले का मामला अब तेलंगाना जा पंहुचा है। शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता का नाम सामने आया है।
10:57 AM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली शराब घोटाले का मामला अब तेलंगाना जा पंहुचा है। शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता का नाम सामने आया है।
Advertisement
अमित अरोड़ा ने किया खुलासा
बता दे कि ईडी ने कारोबारी अमित अरोड़ा को रिमांड पर लिया था। उन्होंने अपने बयानों में टीआरएस एमएलसी के. कविता के नाम का खुलासा किया है। कविता को साउथ ग्रुप के सदस्यों में से एक के रूम में नामित किया गया है, जिसने एक अन्य कारोबारी के जरिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है। हालांकि, ईडी की इस रिपोर्ट में कविता का नाम सामने आने के बाद से अभी तक टीआरएस की ओर से इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दिल्ली के शराब घोटाले में शामिल है
Advertisement
इससे पहले तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने सिंतबर महीने में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनका परिवार भी दिल्ली के शराब घोटाले में शामिल है। वहीं, इस मामले को लेकर अगस्त में दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश वर्मा और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कविता का घोटाले से जोड़कर आरोप लगाया था।
Advertisement