Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली: वसंत कुंज के एंबियंस मॉल में टला बड़ा हादसा, सिलिंग गिरने से ग्राउंड फ्लोर के कांच टूटे

02:41 AM Mar 05, 2024 IST | Sagar Kapoor

राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित एंबियंस मॉल में रविवार और सोमवार की आधी रात को बड़ा हादसा टल गया। देर रात करीब दो बजे रूटी मेंटेनेंस वर्क के दौरान मॉल के ऊपरी हिस्से में लगा जिप्सम क्लैडिंग सिलिंग थोड़ा झुक गया। उसे उतारने की कोशिश हो रही थी। तभी सिलिंग गिर गई। इसकी वजह से मॉल के एक हिस्से में कुछ कांच टूट गए।

मॉल में टला बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि घटना मध्य रात्रि की है, लिहाजा मॉल खाली था। मॉल प्रशासन द्वारा इस मेंटेनेंस कार्य को पूरा करने के लिए सोमवार को पूरे दिन मॉल को बंद रखा। मेंटेनेंस कार्य पूरा करके मंगलवार से वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल फिर सुचारू रूप से खुल जाएगा। घटना पर दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'एंबिएंस मॉल के सेंट्रल हॉल में एक साइड पॉप एलिवेशन गिर गया, जहां एस्केलेटर लगाए गए हैं। घटना देर रात की है, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। आगे की पूछताछ जारी

Advertisement
Advertisement
Next Article