For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली: हुमायूं मकबरा परिसर में बड़ा हादसा, कमरे की छत गिरने से 6 लोगों की मौत

04:18 AM Aug 16, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
दिल्ली  हुमायूं मकबरा परिसर में बड़ा हादसा  कमरे की छत गिरने से 6 लोगों की मौत

दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पास शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। दरगाह शरीफ पत्ते शाह से सटे कमरे की छत अचानक से ढह गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं मकबरा परिसर में एक दरगाह से जुड़ी एक आवासीय छत गिरने से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, दरगाह से सटी दो कमरों वाले एक मंजिला भवन की छत दोपहर करीब 3.51 बजे गिर गई। सूचना मिलने के बाद हमने 25 दमकलकर्मियों के साथ चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी।

परिसर की छत गिरने से हुआ हादसा

हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने की घटना पर डीएम सरवन कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना दरगाह के पास हुमायूं कंपाउंड में दो कमरों वाले आवास में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस की टीमें आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं और मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने आगे कहा कि हादसे के शिकार हुए लोगों में दरगाह के आसपास के इलाके, मुस्तफाबाद और जाकिर नगर के निवासी शामिल हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि ये लोग एक इमाम के पास ताबीज बनवाने के लिए आए थे। डीएम ने कहा कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।

हादसे में 6 लोगों की मौत

इस हादसे में जंगपुरा निवासी 56 वर्षीय अनीता और जाकिर नगर निवासी 32 वर्षीय मोइन की मौत हो गई। अनीता के बेटे शिवांश सैनी ने कहा कि मुझे एक फोन आया जिसमें बताया गया कि मेरी मां दीवार गिरने से घायल हो गई है। जब मैं एम्स पहुंचा तो मुझे उनकी तस्वीर दिखाई गई और बताया गया कि इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मलबे में 10 लोग दबे हुए थे, जिनमें से छह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बचाव दल के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय दरगाह के इमाम भी इमारत के अंदर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से नौ को एम्स ट्रॉमा सेंटर और एक को आरएमएल अस्पताल भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×