Delhi: राजधानी में बड़ी सड़क दुर्घटना, दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने एक युवक को कुचला, हुई मौत
मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार रात को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के टैंकर से कुचलकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
03:17 PM Nov 23, 2022 IST | Desk Team
राजधानी में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक ऐसा ही मामला मंगोलपुरी इलाके में देर रात मंगलवार को घटित हुई जिसमें एक दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने 30 वर्षीय एक शख्स को कुचल दिया । जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिलेंड की सप्लाई करता था मरने वाला शख्स
मृतक की पहचान बुद्ध विहार इलाके के रहने वाले संतोष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी और वह गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करता था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मंगोलपुरी के जी ब्लॉक के हनुमान मंदिर में एक व्यक्ति को कुचले जाने के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को रात करीब 1.28 बजे कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

कुचलने के बाद शख्स हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक डीटीसी में कंडक्टर सतेंद्र सोलंकी के पास रात करीब 1.20 बजे एक और पीसीआर कॉल आई कि उन्होंने आयुध डिपो के पास जल बोर्ड के उक्त ट्रक को पकड़ लिया है। हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel