Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब कैसे होगी दिवाली की शॉपिंग! बंद होने की कगार पर दिल्ली के ये तीन बड़े मॉल, कारण जान चौंक जाएंगे

12:13 PM Oct 13, 2025 IST | Neha Singh
Delhi Mall Shut Down

Delhi Mall Shut Down: दिल्ली वालों को इस त्यौहारी सीजन में बड़ा झटका लग सकता है। एक तरफ जहां लोग जमकर दिवाली की शॉपिंग करने मॉल जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के तीन बड़े मॉल अब बंद होने की कगार पर हैं। साउथ दिल्ली के तीन सबसे फेमस शॉपिंग मॉल्स पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में अगर दिवाली से पहले ये मॉल बंद हो गए तो दिल्लीवालों की शॉपिंग को झटका जरूर लगेगा। हम बात कर रहे हैं डीएलएफ एम्पोरियो (DLF Emporio),  डीएलएफ प्रोमेनेड (DLF Promenade) और वसंत कुंज के एम्बिएंस मॉल (Ambience Mall Vasant Kunj) की। चलिए जानते हैं कि ये तीनों मॉल बंद होने की कगार पर क्यों हैं।

Delhi Mall Shut Down: मॉल्स पर छाया जल संकट

Advertisement
Delhi Mall Shut Down

दरअसल, दिल्ली के बड़े मॉल शॉपिंग मॉल पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। मॉल में पानी की कमी के कारण साफ-सफाई की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे मैनेजमेंट अस्थायी रूप से मॉल्स को बंद करने के बारे में सोच रहा है। अगर ऐसा होता है तो मॉल को करोड़ो रुपए के कारोबार का घाटा होगा और सैंकड़ों नौकरियां खतरें में पड़ जाएंगी। सरकार और दिल्ली जल बोर्ड अगर अगले दो-तीन दिनों में पानी की आपूर्ति नहीं करा पाते तो मॉल्स को बंद करना पड़ सकता है।

Delhi Mall Water Crisis: 70 प्रतिशत टॉयलेट बंद

डीएलएफ एम्पोरियो, डीएलएफ प्रोमेनेड और एम्बिएंस मॉल के तीनों मॉल के मैनेजमैंट ने पुष्टि की कि मॉल्स के 70 प्रतिशत टॉलेट बंद हो गए हैं कि स्टाफ को रेस्टोरेंट की बेसिक सफाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खारब है कि कई दुकानों को बर्तन धोने से लेकर ग्राहकों को पीने का पानी उपलब्ध कराने तक में परेशानी हो रही है। मॉल के अंदर रेस्टोरेंट मालिकों का कहना है कि उनके पास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है, जिससे ग्राहकों को ठीक से सेवा देना मुश्किल हो गया है।

Delhi Mall Shut Down (source: social media)

Mall Shut Down: आस-पास की कंपनियों में भी पानी की किल्लत

पानी की कमी सिर्फ मॉल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आस-पास के कुछ प्रीमियम होटल, एयरटेल, मारुति सुजुकी और ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियों के मुख्यालय भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। मैनेजमेंट ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड से पानी की सप्लाई कई दिनों से बाधित है, जिस कारण उनके टैंक भी खाली हो गए हैं। ऐसे में अगर अगले एक-दो दिन में पानी की स्पलाई नहीं की गई तो मॉल को बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। चिंता की बात है कि यह संकट दिवाली से ठीक पहले ही आया है, जिससे मॉल को ग्राहकों, दोनों को ही परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले बाजार में मंदी! निफ्टी 25,170 के नीचे, Hindustan-IDFC समेत इन कंपनियों के शेयर लुढ़के

Advertisement
Next Article