बुलेट रफ्तार कार ने पुलिसवाले को हवा में उड़ाया, 100 मीटर दूर गिरा सिपाही; दिल दहला देगा VIDEO
Delhi Meerut Expressway Accident: गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक खौफनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार को तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा 22 अगस्त की शाम करीब 6 बजे का है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी विपिन सड़क किनारे ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे थे, तभी एक बेकाबू एर्टिगा कार अचानक दायीं ओर मुड़ी और तेज रफ्तार में विपिन को टक्कर मारते हुए उड़ा ले गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपिन कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
Delhi Meerut Expressway Accident: पुलिस वाले की हालत गंभीर
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी और लोग घबरा गए। एक साथी पुलिसकर्मी ने फौरन एंबुलेंस और अन्य सहायता के लिए सूचना दी। खून से लथपथ हालत में विपिन को तुरंत मणिपाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दोनों पैर टूट गए हैं और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि विपिन 100 मीटर दूर जाकर गिरे थे। उनके शरीर पर 32 टांके लगे हैं और फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Delhi Meerut Expressway Accident VIDEO
Delhi Meerut Expressway Accident: चालक गिरफ्तार
वीडियो फुटेज में देखा गया है कि कार की रफ्तार 100 किमी/घंटा से कम नहीं थी। विपिन ने कार को अपनी ओर आते देख बचने की कोशिश की, लेकिन महज कुछ सेकेंड में सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वे खुद को नहीं बचा सके। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद विजयनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की पहचान कर ली। कुछ ही घंटों में उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी मधुबन बापूधाम कॉलोनी के निवासी हैं।
पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिसकर्मी विपिन कुमार अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, लेकिन एक लापरवाह ड्राइवर की वजह से अब अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Gotmar Mela: जानलेवा बना MP का मेला, किसी का पैर टूटा किसी का कंधा,1000 घायल; 5 की हालत नाजुक