Delhi Metro 15 Aug Timing: जानें कितने बजे चलेगी मेट्रो? अभी देखें DMRC का नया शेड्यूल
Delhi Metro 15 Aug Timing: 15 अगस्त के दिन दिल्ली की जनता लाल किला, इंडिया गेट और कई जगह घूमने का प्लान करते है। अगर आप भी मेट्रो से घूमने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके के लिए जरूरी है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने घोषणा करते हुए बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों, आमंत्रित लोगों और जनता के सफर को आसान बनाने के लिए सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू होंगी।
Delhi Metro 15 Aug Timing
DMRC ने जनता के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए 4 बजे से ही मेट्रो शुरू करने का फैसला लिया साथ ही सुबह 6 बजे तक ट्रेनें 30 मिनट के गैप पर चलेंगी, जिसके बाद बाकी दिन नियमित रूप से मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
METRO SERVICES TO COMMENCE AT 04:00 AM ON INDEPENDENCE DAY
To facilitate the special guests, invitees and general public to attend the Independence Day ceremony on Friday, 15th August 2025, the Delhi Metro will commence its services at 04:00 AM on all its Lines from all terminal… pic.twitter.com/ykQ5FYqFmo
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 13, 2025
QR Ticket दिए जाएंगे
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निमंत्रण कार्ड रखने वाले लोगों को समारोह स्थल तक आने-जाने के लिए विशेष QR टिकट दिए जाएंगे। साथ ही इस यात्रा में होना वाला खर्च रक्षा मंत्रालय द्वारा DMRC को दिया जाएगा। बता दें कि लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन कार्यक्रम स्थल के सबसे नज़दीक हैं।

दिल्ली में रूट डायवर्ट
दिल्ली पुलिस ने आज फुल ड्रेस रिहर्सल की साथ ही आज यातायात निर्देश जारी करते हुए बताया कि लाल किले के आसपास सुबह 4 बजे से 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आज लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग सहित कई प्रमुख सड़कों को सामान्य यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। साथ ही ISBT कश्मीरी गेट, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग और आसपास के क्षेत्रों से रूट को डायवर्ट किया गया।
ALSO READ: दिल्ली-NCR में फिलहाल पुरानी गाड़ियों पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला