For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली मेट्रो का 200 किलोमीटर तक विस्तार, PM मोदी ने किया उद्घाटन

दिल्ली मेट्रो का विस्तार, पीएम मोदी ने नई लाइन और रैपिड रेल का उद्घाटन किया

10:45 AM Jan 05, 2025 IST | Vikas Julana

दिल्ली मेट्रो का विस्तार, पीएम मोदी ने नई लाइन और रैपिड रेल का उद्घाटन किया

दिल्ली मेट्रो का 200 किलोमीटर तक विस्तार  pm मोदी ने किया उद्घाटन

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई मेट्रो और रैपिड रेल लाइनों के उद्घाटन का स्वागत करते हुए कहा कि आप सरकार के तहत दिल्ली मेट्रो का 200 किलोमीटर तक विस्तार हुआ है।

एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि “नई मेट्रो लाइन के शुभारंभ और एक और लाइन की आधारशिला रखने पर दिल्ली के सभी लोगों को बधाई। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली मेट्रो का तेजी से विस्तार हुआ है। अब तक 200 किलोमीटर का विस्तार हो चुका है और 250 किलोमीटर पर काम चल रहा है।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस विकास का स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के संयुक्त उद्यम के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी अब पूरे देश और दुनिया के सामने सार्वजनिक परिवहन का एक बेहतरीन मॉडल बनकर उभर रही है।

आतिशी ने एक्स पर कहा कि “दिल्ली के लोगों को बधाई। आज दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाली रैपिड रेल के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के पहले चरण का उद्घाटन है। साथ ही, कृष्णा पार्क से जनकपुरी पश्चिम तक नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन और रिठाला से कुंडली तक मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया जा रहा है। मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो के संयुक्त उपक्रम के माध्यम से, दिल्ली अब पूरे देश और दुनिया के सामने सार्वजनिक परिवहन का एक बेहतरीन मॉडल बनकर उभर रही है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया, जिसकी लागत करीब 4,600 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये है। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×