W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro: रेड लाइन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, भीड़ से मिलेगा छुटकारा, चलेंगी 8 कोच की ट्रेने

रेड लाइन(RED LINE) की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से खरीदे गए हैं।

03:00 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

रेड लाइन(RED LINE) की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से खरीदे गए हैं।

delhi metro  रेड लाइन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी  भीड़ से मिलेगा छुटकारा  चलेंगी 8 कोच की ट्रेने
राजधानी में दिल्ली मेट्रों यात्रियों के लिए अहम बन चुकी है। प्रतिदिन लाखों लोग मेट्रों में सफर करते है जिसकी वजह से मेट्रों में रश काफी हद तक बढ़ गया है। इसलिए दिल्ली मेट्रों की रेड लाइन पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेड लाइन  में चल रही 6- कोच वाली चल रही ट्रेन में फेरबदल करके उसकों आठ कोच में तबदील कर दिया गया है। इससे यात्रियों को पहले की तुलना में आसानी होगी और 8-कोच होने से भीड़ भी कम हो जाएगी। दिल्ली मेट्रों रेलवे कॉरपोरेशन ने रेड लाइन पर 8- कोच की आवाजाही आज से शुरू कर दी है जिसमें 2 ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से शुरू कर दिया गया है।
Advertisement
इन चार स्टेशनों से 4.7 यात्री करते है सफर
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि रेड लाइन(RED LINE) की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से खरीदे गए हैं। रेड लाइन 4 मौजूदा इंटरचेंज स्टेशनों जैसे वेलकम,कश्मीरी गेट,इंद्रलोक और नेताजी सुभाष प्लेस के साथ रेड लाइन पर रोजाना लगभग 4.7 लाख यात्री सफर करते हैं. डीएमआरसी(DMRC) की रेड लाइन सबसे पुरानी और सबसे महत्वपूर्ण लाइन में से एक है। इसके साथ ही रेड लाइन पर पुलबंगश और पीतमपुरा नाम के 2 और स्टेशन भी चौथे चरण के पूरा होने के बाद इंटरचेंज(INTERCHANGE) स्टेशन बन जाएंगे।
Delhi Metro Starts Adding 258 New Coaches Across 3 Lines - The Metro Rail  Guy
Advertisement
 रेड लाइन पर  8-कोच वाली ट्रेने आज से हुई रवाना 
दिल्ली मेट्रों ने शहीद स्थल न्यूज बस अड्डा से लेकर रिठाला की तरफ कुल 39 ट्रेने चलाई जाती है। इस रेड लाइन पर हमेशा से ही 6-कोच वाली ट्रेने चलती थी । वही, इस रूट पर यात्रियों की आवाजाही के लिए सुविधा के लिए 6-कोच ट्रेन को अपग्रेड करके 8- कोच में बदल दिया गया है। मंगलवार के शुभ दिन से ही दो 8- कोच वाली ट्रेनों को अपग्रेड करके रवाना कर दिया है। इन ट्रेनों से यात्रियों को ज्यादा भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×