Delhi Metro Red Line Breakdown: रेड लाइन की सेवा हुई ठप, 45 रुकी रही मेट्रो, जानें क्यों आई दिक्कत
Delhi Metro Red Line Breakdown: दिल्ली में हर दिन की दौड़ भाग भरी जिंदगी और समय से ऑफिस पहुंचना, जरूरी काम से जाने के लिए दिल्ली मेट्रो लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गई है। हर दिन मेट्रो से सफर करने वालों को उम्मीद रहती है कि बिना जाम के समय से अपने स्थान पर पहुंच जाएंगे लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ है बता दें कि आज रेड लाइन में दिक्कत आने की वजह से रोहिणी वेस्ट में मेट्रो लगभग 45 मिनट तक रूकी रही जिससे मेट्रो से सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन तक लोगों को घंटो तक इंतजार करना पड़ा।
Delhi Metro Red Line Breakdown
आज लोगों को अपने स्थान तक पहुंचने के लिए घंटो तक मेट्रो का इंतजार करना पड़ा। माना जा रहा है कि तकनीकी खामी की वजह से मेट्रो की रफ्तार थम गई और लगभग 1 घंटे तक लोगों को इंतजार करना पड़ा। रिठाला से शहीद स्थल तक मेट्रो का रूट प्रभावित रहा और शाहदरा, वेलकम समेत कई स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
Rohini West Metro Station
मेट्रो के रूट में तकनीकी खामी की वजह से मेट्रो का घंटो तक इंतजार करना पड़ा, जिससे कई स्टेशनों पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और लोग अपने स्थान पर जाने के लिए रेड लाइन के बदले दूसरे रूट से जाने लगे। बता दें कि DMRC ने सुबह 9:40 पर सिग्नल की खामी को दूर करके परिचालन को सामान्य कर दिया। DMRC ने बताया कि वेलकम और पीतमपुरा के बीच रूट में देरी हुई है और अन्य रूट पर परिचालन सामान्य है।
 
 